जैसा की आप सभी जानते हैं, बंधन बैंक को बैंक के क्षेत्र आये बोहत ही कम समय हुऐ हैं। लेकिन बंधन बैंक ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त प्रतिष्ठा हासिल की है। तो आज हमने आपके लिए बंधन बैंक के बारे में कुछ जानकारी लाई है। आइए उन जानकारियों को जानें। Bandhan Bank BFSL

बंधन बैंक का इतिहास – History of Bandhan bank BFSL.

Bandhan Bank in india

बंधन बैंक लिमिटेड को 23 दिसंबर 2014 को बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया गया था। बंधन को अप्रैल 2014 में एक सार्वभौमिक बैंक की स्थापना के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सैद्धांतिक मंजूरी मिली; बैंकिंग नियामक ने जून 2015 में अपनी अंतिम मंजूरी दे दी। संयोग से, कोलकाता के मुख्यालय बंधन स्वतंत्रता के बाद भारत के पूर्वी हिस्से में स्थापित होने वाला पहला बैंक है। Bandhan Bank BFSL

Bandhan Bank in india

बंधन बैंक कंपनी की जानकारी – Bandhan Bank BFSL Company Information.

Bandhan Bank in india

बंधन बैंक एक स्वामित्व कंपनी हैं। जो की Bandhan Financial Services Limited ( BFSL ) के नाम से जानी जाती हैं, यह भारत में सबसे बड़ा माइक्रो फाइनेंस संगठन हैं। इसके सार्वजनिक हिस्सेदारों में International Finance Corporation (IFC), Fortress Investment Group, Small Industries Development Bank of India (SIDBI), Caladium Investment Pvt. Ltd.(जो की GIC Special Investments Private Limited द्वारा संचालित की जाती हैं।) और अन्य कुछ व्यक्ति।

 

बंधन बैंक की पूंजी – Bandhan bank’s BFSL capital.

 

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI – Reserve Bank of India)  का लाइसेंसिंग नियम यह निर्धारित करता हैं कि एक नए बैंक के पास 500 करोड़ रुपये की पूंजी होनी चाहिए। बंधन बैंक ने 2,570 करोड़ रुपये के पूंजीगत आधार के साथ शुरुआत की और इसे 31 मार्च, 2017 तक बढ़ाकर 4,446 करोड़ कर दिया गया है।

 

बंधन बैंक का अध्यक्ष कौन हैं। – Who is the Chairman Of Bandhan Bank

 

बंधन बैंक के अध्यक्ष श्री हरुन राशिद खान हैं।जो की जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ़ फ़िलॉसफ़ी और नर्ससी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा ऑफ़ मैनेजमेंट (PGDM) स्नातक हैं। श्री हरुन रसीद खान जुलाई 2016 में भारतीय रिजर्व बैंक के उप  गवर्नर  के रुुप में सेवानिवृत्त हुए। उनके बारे में अधिक जानने के लिए यह क्लिक करे।

 

बंधन बैंक का विजन – The Vision of Bandhan Bank BFSL

 

एक समावेशी और टिकाऊ तरीके से सभी के लिए सुविधाजनक और किफायती वित्तीय समाधानों के लिए एक विश्व स्तरीय बैंक बनना।

 

बंधन बैंक का लक्ष्य – The Mission of Bandhan Bank BFSL

 

हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को एक विनम्र और जिम्मेदार तरीके से सुलभ, सरल, लागत प्रभावी और अभिनव वित्तीय समाधान प्रदान करना हैं

बंधन बैंक की जानकारी आपको कैसी लगी। ये हमें निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए